Wednesday, November 14, 2007

रामेश्वरम रामसेतु रक्षा मंच द्वारा तीव्र आंदोलन की योजना

रामेश्वरम रामसेतु तोड जाने के विरुद्ध आंदोलन को तीव्र करते हुवे रामेश्वरम रामसेतु रक्षा मंच ने अखिल भारतीय आंदोलन की रुपरेखा घोषित की है :-
१ रामेश्वरम रामसेतु रक्षा धर्म यौद्धा भर्ती अभियान यह अभियान १२ अक्तूबर २००७ से प्रारंभ होगा ।
इसके अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर पर रामेश्वरम रामसेतु की रक्षा के लिए तैयार लोगो को भर्ती किया जाएगा । हिन्दुओ के अलावा, पर्यावरण रक्षक , समुद्री सीमा की सुरक्षा तथा भारत का वास्तविक विकास चाहने वाले, समुद्री उत्पादों का व्यापार करने वाले ( मछुवारे, उनके परिवार और रामेश्वरम रामसेतु तोड जाने पर जिनका व्यवसाय बंद होने वाला है ऐसे व्यापारी ) तथा पर्यटन व्यवसाय से संबंधित बंधू भी आंदोलन मे भर्ती किये जायेंगे।
२ २५अक्तूबर २००७ तक रामेश्वरम रामसेतु रक्षक दल के सदस्य हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
३ २६ अक्तूबर को सार्वजनिक रुप से वाल्मीकि जयंती मनाई जायेगी ।

1 comment:

Anonymous said...

search engine ranking software seo submit backlinks need backlinks