Saturday, December 15, 2007

राम शिला रथ यात्रा


देश भर मे जन जाग्रति के लिए रामसेतु शिला रथ यात्राए, श्री राम सेतु रक्षा मंच ने आयोजित की है।
राम कथा मे उल्लेख आता है कि पानी मे तैरने वाले पत्थरो से रामसेतु का निर्माण हुवा था।
रामेश्वरम मे आज भी पानी पर तैरने वाली शिलाएं मिलती है। ऐसी ही पानी पर तैरने वाली राम शिलाओ की रथ यात्रा ग्राम ग्राम मे निकाली गई। जिस प्रकार १९९१ मे ग्राम ग्राम मे राम शिला पूजन किया गया था, उसी प्रकार रामसेतु शिला पूजन का कार्यक्रम बनाया गया है। ये कार्यक्रम २१ नवम्बर से ११ दिसम्बर तक पूरे देश मे होगा।

ऊपर दर्शाए चित्र उल्हासनगर के गुरु गोबिंद सिंह नगर ( उल्हासनगर - ३ ) मे हुवे राम शिला पूजन का है। इस कार्यक्रम मे १५००० लोगो ने राम शिला पूजन किया ।

No comments: