Saturday, December 15, 2007

दिल्ली मे संतो की रैली

श्री राम सेतु को टूटने से बचाने के लिए आगामी ३० दिसम्बर को लाखों राम योध्दा दिल्ली मे विशाल रैली निकल कर केन्द्र सरकार पर दबाव बनायेंगे ।
गत १३ नवम्बर को श्रीराम सेतु रक्षा मंच की अयोध्या मे हुई बैठक मे सर्व सम्मति से यह निर्णय हुवा कि जब तक श्री राम सेतु को राष्ट्रीय सरंक्षित धरोहर घोषित नही किया जाता तब तक यह संघर्ष जरी रहेगा

- " पाथेय कण" पत्रिका से साभार

राम शिला रथ यात्रा


देश भर मे जन जाग्रति के लिए रामसेतु शिला रथ यात्राए, श्री राम सेतु रक्षा मंच ने आयोजित की है।
राम कथा मे उल्लेख आता है कि पानी मे तैरने वाले पत्थरो से रामसेतु का निर्माण हुवा था।
रामेश्वरम मे आज भी पानी पर तैरने वाली शिलाएं मिलती है। ऐसी ही पानी पर तैरने वाली राम शिलाओ की रथ यात्रा ग्राम ग्राम मे निकाली गई। जिस प्रकार १९९१ मे ग्राम ग्राम मे राम शिला पूजन किया गया था, उसी प्रकार रामसेतु शिला पूजन का कार्यक्रम बनाया गया है। ये कार्यक्रम २१ नवम्बर से ११ दिसम्बर तक पूरे देश मे होगा।

ऊपर दर्शाए चित्र उल्हासनगर के गुरु गोबिंद सिंह नगर ( उल्हासनगर - ३ ) मे हुवे राम शिला पूजन का है। इस कार्यक्रम मे १५००० लोगो ने राम शिला पूजन किया ।